Sanjha Morcha

चंडीमंदिर में मनाया विजय दिवस

चंडीगढ़, 16 दिसंबर (ट्रिन्यू)

चंडीमंदिर छावनी में शनिवार को परमवीर चक्र विजेता लेफ्टिनेंट जनरल अरुण खेत्रपाल को श्रद्धासुमन अर्पित करते उनके परिजन व अधिकारी। -मनोज महाजन

पाकिस्तान से सन 1971 के युद्ध की ऐतिहासिक जीत की याद में चंडीमंदिर स्थित वेस्टर्न कमांड के हेड क्वार्टर में शनिवार को विजय दिवस सैनिक सम्मान के साथ मनाया गया। जनरल आफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल सुरेंद्र सिंह ने शहीदों का श्रद्धांजलि दी। समारोह में बड़ी संख्या में अधिकारी व अन्य रैंक के कर्मचारी उपस्थित थे। ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी, लेफ्टिनेंट जनरल जीएस सिहोत्रा, एयर मार्शल एमएम सिंह और एचएस धालीवाल सहित कई सेवानिवृत्त अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।  एक अन्य समारोह में परमवीर चक्र विजेता सैकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के परिजनाें ने चंडीमंदिर में लगी उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किये। 16 दिसंबर, 1971 काे पाकिस्तानी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल अमीर अब्दुल्ला खान नियाजी और 93000 सैनिकों ने भारतीय सेना और मुक्ति वाहिनी के संयुक्त बलों के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जगजीत सिंह अरोड़ा के समक्ष आत्मसमर्पण का दिया था।