Sanjha Morcha

मोबाइल छीना तो जवान ने धर्मशाला के मेजर को मारी गोली

धर्मशाला ( जीसी पठानिया/ निस) : 

मेजर शिखर थापा का पत्नी और माता-पिता के साथ फाइल चित्र।

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास उड़ी सेक्टर में एक सैन्य चौकी में ड्यूटी के दौरान एक जवान ने मेजर शिखर थापा (29) को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। तैनात मेजर शिखर थापा धर्मशाला के दाड़ी गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि मेजर थापा ने मंगलवार शाम जांच के दौरान एक जवान को संवेदशील क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन पर व्यस्त पाया। उन्होंने जवान को डांटते हुए उसका फोन छीना, जिससे वह नीचे गिरकर टूट गया। गुस्से में जवान ने मेजर थापा पर पीछे से गोलियां दाग दीं।  शिखर थापा 2011 में सेना में लेफ्टिनेंट भर्ती हुए थे। वे 71-आर्मर्ड रेजिमेंट में थे, वर्तमान में 8वीं राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। उनके परिवार में पत्नी सुविधा थापा और 3 माह का बेटा है। उनके पिता अरविंद कुमार ने बताया कि शिखर आखिरी बार बेटे के जन्म के समय छुट्टी पर घर आये थे। तब वे अपने नये मकान की सजावट में लगे रहे। लेकिन, उन्हें इस मकान में रहना नसीब नहीं हुआ। सोमवार रात ही उन्होंने  पत्नी सुविधा से फोन पर बात की थी और नये मकान पर चर्चा की थी। उनकी पार्थिव देह बुधवार को उनके पैतृक गांव दाड़ी लाई जाएगी।

Scolded for using mobile, jawan shoots Major dead

NEW DELHI: Angry over being ticked off for using cellphone on duty, an army jawan posted in Jammu and Kashmir’s Uri sector on Tuesday pumped five bullets into a major, killing him on the spot.

HT PHOTOMajor Shikhar Thapa with his parents in 2011 when he was commissioned into the army.

Major Shikhar Thapa belonged to 71 Armoured Regiment but was attached to 8 Rashtriya Rifles, the army’s elite counter-insurgency unit deployed in Uri, close to the Line of Control, an army spokesperson said, confirming the fratricidal killing.

Hindustan Times has learnt that Thapa pulled up Naik Kathi Resan and told him he would be reported to the commanding officer for using mobile phone while on duty in a sensitive area.

The phone was damaged while being confiscated, which led to an argument after which Resan, who is from 19 Madras, shot the officer with his AK-47 rifle at around 12.15am.

The army and police were investigating the incident, the spokesperson said.

Fratricidal killings have occurred in the past as well among security forces in Jammu and Kashmir.

Some of the reasons cited for such incidents are long periods of separation from families, working under constant stress and lack of recreational facilities for the troopers.