Sanjha Morcha

दूरदराज के पूर्व सैनिकों को अब नहीं होगी फजीहत नजदीकी पॉलीक्लिनिक से ही मिल जाएगी ईलाज की अनुमति

बैतूल। भोपाल के जित स्टेडियम में मध्यप्रदेश के पूर्व सैनिकों की रैली आयोजित की गई। रैली में कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आर.पी.सिंह एवीएसएम, वीएसएम जीओसी 21 कोर मेजर जनरल टीपीएस रावत, वीएसएम मेजर जनरल अशोक कुमार मैनेजिंग डायरेक्टर ईसीएचएस शामिल हुए। इस अवसर पर मेजर जनरल अशोक कुमार ने पूर्व सैनिक एवं उनके परिजनों को संबोधित करते हुए कहा कि ईसीएचएस विश्व की सबसे बड़ी पूर्व सैनिकों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने वाली संस्था है। इसमें किसी भी पूर्व सैनिकों को किसी प्रकार का व्यय नहीं करना पड़ेगा। यदि आपके नजदीकी पॉलीक्लिनिक नहीं है तो किसी भी मान्यता प्राप्त अस्पताल से इलाज करवा सकते हैं। वहां किए गए भुगतान का क्लेम मिल जाएगा। गौरतलब है कि बैतूल जिले के पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष अनिल वर्मा ने विगत दिनों पूर्व ब्रिगेडियर आर.विनायकम वीएसएम के माध्यम से यह मांग की थी कि दूरदराज के पूर्व सैनिकों को गंभीर बीमारी के ईलाज के लिए अनुमति लेने के लिए नागपुर, भोपाल जाना पड़ता है। जिसके चलते पूर्व सैनिकों को अतिरिक्त वित्तीय भार उठाना होता है। इस समस्या का समाधान करते हुए मेजर जनरल अशोक कुमार ने बताया कि किसी भी पूर्व सैनिकों को अब नागपुर-भोपाल नहीं जाना पड़ेगा। पूर्व सैनिकों को अब अपने नजदीक के पालीक्लीनिक से अनुमति प्राप्त हो जाएगी।