Sanjha Morcha

Bhupendra Singh Martyr : विजय नगर के सूबेदार भूपेंद्र सिंह चौहान जम्मू-कश्मीर में बलिदान हुए, सदमे में परिवार

featured-img

बलिदानी सूबेदार भूपेंद्र सिंह चौहान को जनरल मुकेश चड्डा उल्लेखनीय सेवाओं के चलते तीन बार सम्मानित कर चुके है।

Bhupendra Singh Chauhan Martyr : कस्बे से राजस्थान के सटे गांव विजय नगर निवासी सूबेदार भूपेंद्र सिंह चौहान जम्मू-कश्मीर में बलिदान हो गये। 45 वर्षीय सूबेदार का पार्थिव शरीर कल मंगलवार को पैतृक गांव में पहुंचेगा। जवान के बलिदान की सूचना के बाद गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है तथा लोगों सूचना पा कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दे रहे है।

बलिदानी के पिता रामनिवास सिंह भी आर्मी मेें सूबेदार मेजर के पद से सेवानिवृत्त हुए थे उनका भाई महेेंद्र सिंह, भतीजा कैप्टन रामसिंह भी आर्मी में अपनी सेवा दे रहा है। बलिदानी को जनरल मुकेश चड्ढा उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के चलते तीन बार सम्मानित भी कर चुके है।

अटेली कस्बे में रहने वाले बलिदानी के चाचा मनोज सिंह ने बताया कि उसका भतीजा भारतीय सेना में एएससी की 525 बटालियन में जम्मू-कश्मीर में तैनात था। जम्मू-कश्मीर के राजौरी-पुंछ में ड्यूटी के दौरान 7 सितंबर को बलिदान हो गये। वह अपने पीछे एक लड़का, एक लड़की,पत्नी,माता-पिता समेत भरा परिवार छोड़ गये है। उनके दादा दिवंगत ओमकवार सिंह गांव के नंबरदार रहे है।

बलिदानी का पार्थिव शरीर कल 9 सितंबर मंगलवार को सुबह 10 बजे पहुुंचेगा तथा सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। सैनिक परिवार से ताल्लुक रखने वाला जवान बेंगलुरु में 2000 में भर्ती हुए थे तथा उनका विवाह 2003 में हुआ था। उनका बड़ा लड़का 11 वी में तथा छोटी लडक़ी पायल 11 वी में पढ़ती है। उनकी पत्नी भी सुशिक्षित एमए बीएड पास है।