Sanjha Morcha

Army organises Ex-Servicemen’s Conference at Hamirpur

थल सेना की 9वीं कोर (राइजिंग स्टार कोर) और 21 सब एरिया मुख्यालय पठानकोट की ओर से मंगलवार को नगर निगम हमीरपुर के टाउनहॉल में भूतपूर्व सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में 9वीं कोर के चीफ ऑफ स्टाफ सेना मैडल एवं विशिष्ट सेवा मैडल से अलंकृत मेजर जनरल अनिल चंदेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मेजर जनरल ने कहा कि भारतीय सेना अपने पूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण के लिए कृतसंकल्प है और इसके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। सभी भूतपूर्व सैनिक परिवारों को इनका लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में ईसीएचएस, कैंटीन और अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने 1965 के युद्ध में वीरता पुरस्कार से अलंकृत सूबेदार बलदेव सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया। इसी युद्ध में वीरता पुरस्कार प्राप्त लांसनायक दास राम, कैप्टन एससी दीवान, हवलदार रिखी राम और नानक चंद के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। 21 सब एरिया मुख्यालय पठानकोट के कर्नल वेटरन हमिंद्र सिंह ने भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के लिए थल सेना की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। सैनिक कल्याण उपनिदेशक स्क्वाड्रन लीडर (सेवानिवृत्त) मनोज राणा ने विभाग की ओर से सभी का धन्यवाद किया। मुख्य अतिथि और सैन्य अधिकारियों ने भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों के साथ सीधा संवाद भी किया तथा उनकी कई समस्याओं का समाधान किया। कार्यक्रम में 21 सब एरिया मुख्यालय के ब्रिगेडियर संजीव सहारन, 9वीं कोर के ब्रिगेडियर विजय चहर, सेना के अन्य अधिकारी, भूतपूर्व सैन्य अधिकारी एवं सैनिक तथा उनके परिजन भी उपस्थित रहे।