Sanjha Morcha

स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी ने सम्मान लेने से किया इनकार

Posted On January – 27 – 2016

होशियारपुर, 27 जनवरी (निस)

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को समानित किये जाने के दौरान मुख्यातिथि स्वास्थ्य मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी उस वक्त हतप्रभ रह गये जब सालभर उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाते हुए एक स्वतंत्रता सेनानी की पत्नी ने उनके द्वारा दिये जा रहे सम्मान को लेने से
इंकार कर दिया।
यह कदम उठाया नेताजी सुभाष चंद्र बोस के ड्राइवर रहे जय सिंह की पत्नी चन्नण कौर ने। चन्नण कौर का आरोप था कि न तो जिला प्रसासन और न ही पुलिस उनकी सुनवाई करती है। और बस दिखावे के लिए 15 अगस्त व 26 जनवरी को उन्हें बुलाकर दो मीटर कपड़ा थमा दिया जाता है।
चन्नण कौर का कहना था कि उन्हें जब भी किसी काम से प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के पास जाना पड़ता है तो उनकी पूरी तरह अनदेखी की जाती है। उनका कहना था कि कई बार तो पुलिस वालों ने उन्हें पकड़ कर थाने या दफ्तर से बाहर भी निकाला है।

केंद्र ने दी 17 रिजर्व बटालियनों के गठन को मंजूरी

Posted On January – 27 – 2016

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (एजेंसियां)
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने आतंकवाद और नक्सलवाद की समस्या से निपटने के लिए 17 रिजर्व बटालियनों के गठन को आज मंजूरी दे दी। इनमें से 5 बटालियन जम्मू-कश्मीर, 4 छत्तीसगढ़ , 3 झारखंड, 3 ओडिशा और 2 महाराष्ट्र के लिए होंगी। इसी के साथ काबुल में अफगान संसद भवन के निर्माण की 969 करोड़ रुपये की संशोधित लागत को आज पूर्व प्रभाव से मंजूरी दे दी गयी। यह भवन गत दिसंबर में ही तैयार हो गया था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी। इन बटालियानों में स्थानीय युवाओं को भर्ती में प्राथमिकता दी जायेगी।
जम्मू-कश्मीर की 5 बटालियनों में सिपाहियों और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की 60 प्रतिशत भर्ती राज्य के सीमावर्ती जिलों से की जायेगी। नक्सल प्रभावित राज्यों में सिपाहियों की 75 प्रतिशत भर्ती नक्सली गतिविधियों के गढ़ माने-जाने वाले 27 जिलों से की जायेगी। आतंकवाद की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए लंबे समय से रिजर्व बटालियनों के गठन की मांग की जा रही थी।
साइबर सुरक्षा के 3 समझौतों पर हस्ताक्षर
इंडियन कंप्यूटर इमर्जेंसी रेस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) ने मलेशिया, सिंगापुर व जापान स्थित अपनी समकक्ष इकाइयों के साथ साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग के समझौते किए हैं। संचार व आईटी मंत्रालय के बयान में यह जानकारी दी गयी है। इन समझौतों का उद्देश्य भारत तथा इन देशों के बीच साइबर सुरक्षा से जुड़े मामलों में ज्ञान व अनुभव साझा करने को प्रोत्साहित करना है।