Sanjha Morcha

वीरों के चरणों में सुरों की सलामी | राष्ट्रीय समर स्मारक, नई दिल्ली

ना झुके, ना डरे, ना रुके!

कारगिल के शूरवीरों ने शौर्य, बलिदान और राष्ट्रभक्ति की ऐसी अमिट कहानी लिखी, जो हर भारतीय के हृदय में सम्मान और गर्व बनकर धड़कती है।आइए नमन करते है उन वीरों को, जिन्होंने अपने लहू से विजय का इतिहास रचा।