नयी दिल्ली, 7 नवंबर (ट्रिन्यू)
केंद्र सरकार ने पूर्व सैन्यकर्मियों के लिए ‘वन रैंक, वन पेंशन’ लागू करने के लिए अधिसूचना शनिवार देर शाम जारी कर दी।
बिहार चुनाव परिणाम आने से ठीक पहले सरकार ने इसकी घोषणा कर दी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सितांशु ने बताया कि पहले के पेंशनभोगियों की पेंशन साल 2013 की सेवानिवृत्ति की पेंशन के आधार पर फिर से तय की जाएगी तथा इसका लाभ एक जुलाई, 2014 से मिलेगा। भविष्य में पेंशन हर पांच साल में फिर से तय की जाएगी। साल 2013 में समान रैंक और समान सेवा अवधि के साथ सेवानिवृत्त कर्मियों की न्यूनतम और अधिकतम पेंशन के औसत के अनुसार पेंशन फिर से तय की जाएगी। ओआरपी से संबंधित अन्य मामलों को देखने के लिये न्यायिक समिति का गठन किया जायेगा। इस बीच ‘इंडियन एक्स-सर्विसमेन मूवमेंट’ के प्रमुख मेजर जनरल सतबीर सिंह (सेवानिवृत्त) ने कहा कि अधिसूचना स्वीकार्य नहीं होगी।
