Col Ranjit Singh Boparai,President Sanjha Morcha discussing points with Capt Amarinder along with Col Charanjit Khera and Col Bhag singh Looks on
पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने कहा है कि मोदी सरकार भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी क्षेत्र में घुसकर आतंकी शिविरों का सफाया करने के लिए की गई सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये दिखाई गई जांबाजी पर राजनीतिक दुकानदारी कर रही है।
कैप्टन अमरेन्द्र सिंह आज यहां इंडियन एक्स सर्विसमैन लीग द्वारा देशभगत यादगार हाल में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। कैप्टन ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर तनाव और हमले का खतरा तो जम्मू-कश्मीर में एलओसी पर था, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री ने पंजाब के सीमांत गांव खाली करवा दिए। उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि अकाली दल-भाजपा गठबंधन पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत इसका राजनीतिक लाभ उठा रहा है। उन्होंने कहा कि बादल यह नहीं सोच रहे कि जिस तरह उन्होंने पंजाब के सीमांत गांवों में युद्ध का माहौल बनाकर गांव खाली करवाए उससे लोग कितने परेशान हुए हैं। कैप्टन अमरेन्द्र ने कहा कि वह भी बतौर फौजी पाकिस्तान के साथ जंग लड़ चुके हैं, इसलिए वह जानते हैं कि इस समय खतरा कहां है। अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार पर बरसते हुए कैप्टन ने कहा कि आज प्रदेश का 70 प्रतिशत युवा बेरोजगारी के आलम से नशे के गर्त में डूबता जा रहा है।
बैंकों और आढ़तियों के कर्ज तले दबा किसान आत्महत्या कर रहा है और मौजूदा सरकार संरक्षित माफिया राज में कोई भी राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर का समूह पंजाब में उद्योग लगाने नहीं आना चाहता। राजनेताओं के दबाव में लोगों पर झूठे पर्चे दर्ज किए जा रहे हैं। कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आते ही इन सब समस्याओं से शीघ्र मुक्ति दिलाई जाएगी।
अनाज घोटाले की सीबीआई जांच की मांग
पंजाब में अनाज की खरीद में 32 हजार करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल पर लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने आज यहां कहा कि पूरे मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से करवाई जानी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके। पूर्व सैनिकों की एक बैठक को संबोधित करते हुए अमरेंद्र सिंह ने आज यहां कहा, ‘राज्य के गोदामों से 32 हजार करोड़ का अनाज गायब है। राज्य सरकार ने भी यह स्वीकार करते हुए कहा है कि अनाज गायब है। यह एक बड़ा घोटाला है और इसके लिए केवल मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल जिम्मेदार हैं।’
सिद्धू को बताया कन्फ्यूज्ड आदमी
कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से संक्षिप्त वार्ता में नवजोत सिद्धू के कांग्रेस में आने या उनका समर्थन मिलने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कैप्टन ने कहा कि वह कन्फ्यूजड आदमी है, उसका कांग्रेस के लिए कोई महत्व नहीं है। गौरतलब है कि पूर्व सांसद नवजोत सिद्धू के आवाज-ए-पंजाब मोर्चा के कांग्रेस को समर्थन की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
सीमा पर हो कड़ी सुरक्षा : बादल मुक्तसर (भाषा) : पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज केंद्र से सीमा पार से होने वाली घुसपैठ को रोकने के लिए भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा कड़ी करने का आग्रह किया। बादल ने यहां कहा, ‘केंद्र सरकार को राज्य में भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा कड़ी करनी चाहिए। सीमा पार से घुसपैठ को रोकने के लिए भारत सरकार को प्रभावी कदम उठाने चाहिए।’ बादल ने भारत-पाक सीमा के 10 किलोमीटर के क्षेत्र में आने वाले गांवों को खाली कराने के आदेश को वापस लेने के केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्णय पर खुशी जाहिर की।