Sanjha Morcha

बडगाम सुरक्षाबलों ने किया तीन आतंकियों को ढेर

बडगाम सुरक्षाबलों ने किया तीन आतंकियों को ढेर

जम्मू (हप्र) :

सुरक्षाबलों ने आज बडगाम में तीन आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ की खास बात यह थी कि सुरक्षाबलों ने मोर्टार और आईईडी से उन घरों को ही उड़ा दिया जहां आतंकी घुसे हुए थे। पिछले सात दिनों में कुल 11 आतंकी मारे गये जिनमं से 4 पाक आतंकी भी थे। अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने जालूवा (बडगाम) में छिपे तीनों आतंकवादियों को मार गिराया है। हालांकि उन्हें ढेर करने से पहले सुरक्षाबलों ने रात से लेकर सुबह तक उन्हें कई बार आत्मसमर्पण करने का मौका दिया। लेकिन उन्होंने हथियार डालने से इनकार कर दिया