Sanjha Morcha

सैनिक स्कूल में दाखिला: परीक्षा की तिथि घोषित, देखें

अमर उजाला, पटियाला(पंजाब)Updated @ 6:15 PM IST
examination for admission in sainik school will be 3 january
देश के सैनिक स्कूलों में छठी व नौंवी क्लास में दाखिले के लिए परीक्षा 3 जनवरी को कराई जाएगी। अकादमिक सेशन 2016-17 में दाखिले के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए पंजाब के पांच जिलों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

इन सैनिक स्कूलों का प्राथमिक उद्देश्य बच्चों को अकादमिक, शारीरिक व मानसिक पक्ष से तैयार करके नेशनल डिफेंस एकेडमी, आर्मी और नेवी एकेडमी में दाखिल होने के सक्षम बनाना है।

यह रिहायशी पब्लिक स्कूल हैं, जिनमें विद्यार्थियों को 12वीं तक की शिक्षा दी जाती है। दाखिला परीक्षा पटियाला के अलावा अमृतसर, लुधियाना, फरीदकोट और कपूरथला के परीक्षा केंद्रों में ली जाएगी।

छठी क्लास में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों की गणित ज्ञान परीक्षा, भाषा योग्यता परीक्षा और बुद्धि परीक्षा होगी। इसके लिए कुल 300 अंक होंगे, जबकि नौंवी के उम्मीदवारों के लिए गणित, साइंस, इंग्लिश और सोशल स्टडीज की परीक्षाएं होंगी। इनके कुल 450 अंक होंगे।